हेलो दोस्तों, आज के आपको Google Web Stories Kaise Banaye या Kaise banate hai इसी की जानकारी देने वाला हु, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना।
दोस्तो गूगल हमेशा अपने यूजर को देखते हुए न्यू न्यू अपडेट लेट रहता है, जहा बात करे की बाकी सभी चैट एप्लीकेशन ने स्टोरी कैप्शन दे दिया है, तो गूगल ने भी वेब स्टोरी का फीचर अपडेट दे दिया है।
वेब स्टोरी बेसिकली इमेज, वीडियो और जीआईएफ से मिलकर बनाई जाती है, अगर आपको केवल इमेज के हेल्प से बनाना है तो आप केवल इमेज की हेल्प से भी वेब स्टोरी बना सकते हो।
वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ इमेज या फोटो की जरूरत पड़ेगा, किसी भी इमेज को एनीमेशन के रूप में भी बदल कर स्टोरी बना सकते हो।

अगर आप WordPress का यूज करते हो तो आप आसानी से Google Web Stories बना सकते हो, क्योंकि इस एक प्लगिन इंस्टॉल करो और Google Web Stories बनाना शुरू कर दो।
लेकिन अगर आप blogger को यूज कर रहे हो तो आपको थोड़ी सी दिक्कत पद सकती है क्योंकि ब्लॉगर पर अभी वेब स्टोरी का ऑप्शन नहीं दिया गया, ये फीचर केवल WordPress पर ही दिया गया है। Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi
अगर आप Blogger को यूज करते हो लेकिन फिर भी Google Web Stories बनाना है तो आप Google द्वारा Recommended वेबसाइट से ही स्टोरी बनाए, क्योंकि आप इस स्टोरी में अपना Google Adsense का कोड भी डाल कर अर्निंग बढ़ा सकते हो।
Google Publisher News पर अप्रूवल कैसे ले
Google Publisher News पर अगर आपने अपने वेबसाइट को अप्रूवल करवा लिया है तो आपके लिए ये एक बहुत अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि अगर आप कोई भी स्टोरी पोस्ट करते हो तो आपकी स्टोरी बहुत जल्दी गूगल पर आ जाएगा।
अगर अपने अपनी वेबसाइट को अभी तक Google Publisher News पर अप्रूवल नही करवाया है तो आप बहुत जल्दी करवा सकते हो, Google Publisher News Blogger और WordPress दोनों के लिए होता है। Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi
अगर आपकी वेबसाइट पर काम से काम 5 पोस्ट है तो आपको Google Publisher News का अप्रूवल मिल सकता है, इसके लिए आपको सबसे पहले Google Publisher News को अपने ब्राउज़र पर सर्च करना होगा।

उसके बाद आपको अपनी जीमेल से लॉगिन कर लेना होगा, जीमेल से लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा, उसके बाद आप उस फॉर्म को बड़ी आसानी से भर सकते हो।
क्योंकि इस फॉर्म में ज्यादा कुछ नहीं पूछा गया है, आपका नाम और वेबसाइट का लिंक और ईमेल आईडी जिस पर आपको ईमेल चाहिए।
इसके बाद next पेज पर आ जाओगे तो उस पेज पर आपको अपने वेबसाइट के लोगो को अपलोड करना होगा और इसके साथ में ही अपने वेबसाइट का एक फेविकों आइकन भी अपलोड करना होगा।
ध्यान रहे जो अपने लोगो और फेविकॉन अपलोड किया है वो दोनो आपके वेबसाइट पर अपडेट होना चाहिए वर्ना रिजेक्ट हो सकता है, इस लिए पहले अपनी वेबसाइट पर भी लगा ले।
इसके बाद Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अप्रूवल के लिए भेजने के लिए एक ऑप्शन दिख जाएगा। उसपर क्लिक करने के बाद 24 घंटे इंतजार कर लीजिए, उसके बाद आपको कन्फर्म है की आपकी वेबसाइट रिजेक्ट नही होगी।
Google Publisher News पर अप्रूवल कैसे ले पर अप्रूवल लेने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की बिना Google Search Console में लिंक डाले आपकी पोस्ट और स्टोरी बहुत जल्दी गूगल में इंडेक्स हो जाती है, अगर आपके पास google का अप्रूवल नही है तो आप जल्दी से जल्दी अप्रूवल करवा ले।
Blogger की वेबसाइट पर Google Web Stories Kaise Banaye
ब्लॉगर वेबसाइट वाले के लिए एक ही उपाय है की वो Makestories.io पर अपना अकाउंट पाना कर स्टोरी बना सकते है और उस स्टोरी पर एड्स लगा कर अर्निंग कर सकते है।
अगर आपकी वेबसाइट Google Adsense पर अप्रूवल नही है तो आप स्टोरी बना कर अर्निंग नही कर सकते हो, आपको ये प्रॉफिट हो सकता है की आप उस स्टोरी में यूट्यूब वीडियो की लिंक लगा कर यूट्यूब पर रिडिरेक्ट कर सकते हो।
Moviestories पर स्टोरी कैसे बनाए ये नीचे बताया गया है, अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो आप नीचे दिए गई जानकारी को जरूर पढ़े।
Google Web Stories Kaise Banaye
दोस्तों, आज हम दो तरह की वेसबाइट के बारे में बात करेंगे, जिसमे से एक वेबसाइट पर लॉगिन करके Google Web Stories बना सकते है और दूसरा केवल WordPress वाले के लिए है जिसमे वो एक प्लगिन इंस्टॉल करके Web Stories बना सकते है।
- Movieslegacy all Quality Movies Download
- Yomovies, Yo movies 2022, Yomovie Download
- Mkvmoviespoint All Quality Movie Download
WordPress Plugins से Google Web Stories Kaise Banaye
सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस की आईडी लॉगिन करना होगा, उसके बाद आपको प्लगिन का ऑप्शन दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना होगा।
उसके बाद आपको सबसे ऊपर Add New का ऑप्शन दिख जाएगा, उस पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च का ऑप्शन दिख जाएगा उसके बाद आपको वहा लिखना होगा।
Web Stories लिखकर सर्च करना होगा, उसके बाद आपको ये प्लगिन इंस्टॉल करना होगा, इंस्टॉल करने के बाद आपको इस प्लगिन को एक्टिव कर देना होगा।

उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Stories का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करने के बाद, Stories के नीचे ही आपको Setting का ऑप्शन दिख जाएगा।
- GOOGLE ANALYTICS
इस में आपको Google Analytics का कोड लिखना होगा, ताकि आप अपनी स्टोरी को व्यू को काउंटिंग कर सके और आपको ये दिख सके की आपकी स्टोरी पर कितने व्यू या विजिटर आए है।
- Publisher Logo
आपको अपने वेबसाइट के लिए एक लोगो बनाना होगा ताकि आप स्टोरी पर अपनी वेबसाइट के लिए लोगो लगा सके।
- Monetization
अगर आपकी वेबसाइट Google Adsense पर अप्रूवल है तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Google Adsense सेलेक्ट करना होगा उसके बाद 2 ऑप्शन और आ जाएगा।
उसके बाद आपको अपनी AdSense की Publisher ID लिखना होगा ताकि आप अपनी स्टोरी पर एड्स लगा सके और अर्निंग कर सके। google web stories for wordpress
Makestories पर Google Web Stories Kaise Banaye
Google Web Stories बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Makestories.io गूगल पर सर्च करना होगा, Blogger पर Google Web Stories Kaise Banaye.
जब आप अपने ब्राउज़र में Makestories.io सर्च कर लोगे तो आपको सबसे ऊपर ही दिख जाएगा उसके बाद आप इस वेबसाइट कर क्लिक कर देना।
क्लिक करने के बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा, अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Makestories.io के होम पेज पर ही Signup का ऑप्शन मिल जाएगा। how to create google web stories

Signup पर क्लिक करने के बाद पहले आपको चूस कर लेना होगा की आपको किस चीज से लोगों करना होगा, उसमे एक ऑप्शन ये भी होता है की आप Gmail से लॉगिन कर सकते हो,
उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना नाम, जीमेल और पासवर्ड मिल कर देना उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा ।
- General Settings
अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर कुछ सेटिंग का ऑप्शन दिख जाएगा।
जब आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके पास बहुत सारी ऑप्शन ओपन हो जाएगा, जिसमे आपको अपने स्टोरी को ओर अच्छी तरह ऑप्टिमाइज कर सकते हो।
- SEO Settings
उसके बाद आपको Authore Name में आपको अपना नाम लिखना है, उसके बाद स्टोरी भाषा चुनना होगा।
उसके बाद आपको पब्लिशर नाम और एडिटर भाषा सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपको सेव पर क्लिक कर देना है।
- Branding
जब आपको Branding ka ऑप्शन दिख जाएगा तो आपको इस में अपने वेबसाइट का नाम और अपने वेबसाइट का लोगो भरना होगा, इन सब को भरने के बाद आपको नीचे सेव का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके सेव कर देना। web stories on google
- Typography
इस सेटिंग में आपको अपने स्टोरी की हेडिंग के कलर, Font Colour, Font Size को अपने हिसाब से बदल सकते हो, आपको जितना या जिस कलर में रखना है उसी हिसाब से कर ले।
- Analytics
Analytics में आपको अपने Google Analytics या फिर Facebook Analytics कोड लिखना होगा, ताकि आपको आसानी से अपने स्टोरी पर ट्रैफिक दिख जाए।
- Social Media
अगर आप Social Media पर ज्यादा एक्टिव रहते हो तो आप Social Media की आईडी भी सेव करके रख सकते हो, ताकि आप अपने स्टोरी को आसानी से Social Media पर भी शेयर कर सकते हो।
- Advertising Setup
अगर आपने अपने वेबसाइट पर Google Adsense का Approval करवा लिया है तो आप अपने पब्लिशर आईडी को इस में डालकर Google Web Stories पर एड्स लगा सकते हो, इस से आपकी अर्निग बढ़ जाएगी।
- New Stories Kaise Banaye
सारी सेटिंग करने के बाद आपको अपने होम स्क्रीन पर Create New Stories का ऑप्शन दिख जाएगा, उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्टोरी बना सकते हो। what are google web stories
- Gallery ki Photo ko PDF Kaise Banaye
- Photo ko pdf Kaise Banaye
- High Quality Free Backlinks Kaise Banaye
How to Find Google Web Stories Keywords
Google Web Stories बनाने के लिए Keywords कहा से मिलेगा?
हम आपको बताते दे की अगर आप Google Web Stories के लिए Keywords ढूंढ रहे हो तो आप ये टेंशन छोड़ दो क्योंकि ये काम भी हमने आपके लिए आसान कर दिया।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Daily Google Web Stories के लिए Keywords देख सकते हो, ये वही Keywords होंगे जो 24 hours में सबसे ज्यादा समय गूगल पर सर्च किया गया है।
ये Keywords डेली बदलते रहते है, अगर आपको Google Web Stories से Earning बढ़ाना चाहते हो तो आप डेली काम से काम 10 Google Web Stories जरूर बनाए।
अगर आप डेली बेस पर 10 Google Web Stories बनाओगे तो आपकी वेबसाइट पर बहुत जल्दी ट्रैफिक बढ़ जाएगी, ट्रैफिक बढ़ने के साथ साथ आपकी एड्स पर भी क्लिक बढ़ जाएगी, जिस से आपकी Earning बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।